जयपुर, अगस्त 13 -- राजस्थान में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम और पूर्वी हवाओं की सक्रियता के चलते प्रदेश में गुरुवार, 14 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग जयपुर ने भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों के लिए 14 से 16 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ था। बीते 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और सीकर सहित कई शहरों में हल्की धूप के साथ गर्मी महसूस की गई। तापमान भी सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया। मंगलवार को सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीकानेर ...