जयपुर, मई 28 -- राजस्थान में 29 मई को एक बार फिर राज्यव्यापी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य के सभी जिलों को इसके लिए विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खासतौर पर पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों-जैसे बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर-में प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।सायरनों से गूंजेंगे शहर मॉक ड्रिल के दौरान एयर स्ट्राइक जैसे हालात को री-क्रिएट किया जाएगा। इस दौरान सायरन बजाकर आम लोगों को सतर्क किया जाएगा और देखा जाएगा कि प्रशासन, सिविल डिफेंस, पुलिस और चिकित्सा विभाग जैसे अहम संस्थान कितनी तत्परता से प्रतिक्रिया देते हैं। साथ ही आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास भी दोहराया जाएगा।जोधपुर-बाड़मेर में सक्रिय तैयारियां जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवा...