नई दिल्ली, मई 4 -- राजस्थान में मई की शुरुआत ने लोगों को चौंका दिया है। आमतौर पर भीषण गर्मी के लिए पहचाने जाने वाले इस राज्य में शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक अचानक मौसम ने करवट ली और कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की घटनाएं सामने आईं। मौसम विभाग ने आज, 4 मई को पूरे राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।जयपुर में बदला मौसम, तापमान में भारी गिरावट राजधानी जयपुर में रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर तक हल्की बारिश शुरू हो गई और कई इलाकों में छोटे आकार के ओले भी गिरे। बीती रात तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो मई महीने के औसत तापमान से करीब 12 डिग्री कम है। यह गिरावट न सिर्फ सामान्य से काफी कम है, बल्कि बीते वर्षों में मई के पहले सप्ताह में इतना कम ताप...