जयपुर, अक्टूबर 1 -- राजस्थान में बच्चों की मौतों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। आशंका है कि इन बच्चों की मौत एक जेनेरिक कफ सिरप के चलते हुई है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में पिछले दो हफ्तों में दो बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि दावा ये भी किया जा रहा है कि इन बच्चों की मौत कफ सिरप के चलते नहीं हुई है। इसी बात को साबित करने के लिए एक डॉक्टर ने ये कफ सिरप खुद भी पीया लेकिन उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था। उस कफ सिरप को लेने के 8 घंटे बाद डॉक्टर खुद अपनी कार में बोहेश मिला। ये कफ सिरप केसन फार्मा नाम की कंपनी द्वारा तैयार किया गया था। दरअसल ये मामला तब सामने आया जब सोमवार को इस कफ सिरप को लेने के कुछ घंटों के बाद सिकर के रहने वाले 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे को सर्दी जुकाम की समस्या थी जिसके बाद माता पिता उसे चिराना सेथित कम्य...