जयपुर, मार्च 1 -- राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते दिन प्रदेश के कई इलाकों में बादल गरजने व बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इसके बाद अगले कुछ दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई है। हालांकि 3 मार्च को प्रदेश के गंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश की संभावना जताई है।शनिवार को इन जिलों में हो सकती है बारिश 1 मार्च यानी शनिवार को प्रदेश के बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर जिलों में हल्की...