अलवर, सितम्बर 19 -- राजस्थान के अलवर जिले में साइबर ठगी और गोतस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन में नजर आ रही है। अलवर जिला साइबर ठगी का हब बन गया था। अलवर जिला पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी संजय अरोड़ा समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संजय अरोड़ा, अंकित बंसल, गौरव सचदेवा, रामवीर, सतीश और प्रेम पांचाल शामिल हैं। कमीशन लेकर बनाते थे कॉर्पोरेट खाता अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ आज अलवर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्यों से करीब 100 करोड़ का हिसाब सामने आया है...