बाड़मेर, अगस्त 9 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो एम्बुलेंस का सहारा लेकर तस्करी का काम कर रहा था। इस गिरफ्तारी में पुलिस ने करीब 1.76 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।पुलिस की सूझबूझ ने किया तस्करी का पर्दाफाश गिरफ्तार किए गए शातिर तस्कर मुन्ना उर्फ कुंभाराम जाट और उसके साथी देवाराम जाट ने पुलिस को बताया कि वे लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय थे। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुन्ना जाट ने तस्करी की अपनी पूरी योजना को बेहद चालाकी से अंजाम दिया था। उसने अपनी अर्टिगा कार को एम्बुलेंस में बदल लिया था, ताकि पुलिस उसकी गतिविधियों पर ध्यान न दे सके। यह कोई पहला मौका न...