जयपुर, सितम्बर 16 -- राजस्थान सरकार ने आमजन के जीवन और स्वास्थ्य की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए राज्य की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को अत्यावश्यक श्रेणी में घोषित कर दिया है। सरकार का यह निर्णय सीधे-सीधे लाखों लोगों को राहत देने वाला है, क्योंकि अब आगामी छह माह तक इन सेवाओं से जुड़े कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेंगे। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 108 आपातकालीन सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस, ममता एक्सप्रेस, 104 चिकित्सा परामर्श सेवा और कॉल सेंटर्स को राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम, 1970 के तहत Essential Services घोषित किया गया है। अधिसूचना पर गृह विभाग के उप शासन सचिव महेश कुमार शर्मा के हस्ताक्षर किए गए हैं। सरकार का कहना है कि इन सेवाओं में व्यवधान से आमजन को भारी संकट झेलना पड़ सकता है। विशेषकर ग्रामीण और दूरस्थ क्षे...