हनुमानगढ़, दिसम्बर 12 -- हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की निर्माणाधीन फैक्ट्री को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राठीखेड़ा गांव में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब बड़े आंदोलन का रूप ले चुका है। गुरुवार को किसानों और प्रशासन के बीच हुई दो दौर की वार्ता भी पूरी तरह विफल रही। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में 107 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब तक 40 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। बढ़ते तनाव के बीच इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। गुरुवार सुबह महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा में गोलियों के खोल मीडिया के सामने दिखाए। उनका कहना है कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के दौरान फायरिंग की। आरोपों के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई और कई परिवार घरों पर ताले लगाकर र...