झुंझुनू, जुलाई 9 -- राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक नई बनी स्टेट हाइवे, जो उद्घाटन की बाट जोह रही थी, कटली नदी के उफान में बह गई। भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ा और तेज बहाव ने सड़क का बड़ा हिस्सा अपने साथ ले गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल है।भारी बारिश ने मचाया तांडव रविवार को झुंझुनू के उदयपुरवाटी इलाके में मौसम ने करवट ली। मौसम विभाग के मुताबिक, इस क्षेत्र में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई। कटली नदी, जो सीकर, झुंझुनू और चूरू जिलों से होकर गुजरती है, भारी बारिश के बाद उफान पर आ गई। उदयपुरवाटी के बघुली क्षेत्र में नदी का तेज बहाव इतना प्रबल था कि नई बनी सड़क उसकी चपेट में आ गई।सड़क के साथ बिजली का खंभा भी ढहा स्थानीय लोगों के लिए यह घटना किसी तमाशे से कम नहीं थी। बघुली और जहाज गांव के लोग सड़क के बहने का नजारा देखने के लिए दौड़...