जयपुर, जून 1 -- राजस्थान में आने वाली चार जून तक बारिश और तेज हवाओं का दौर रहने के आसार आईएमडी ने जताए हैं। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दो जून यानी सोमवार से चार जून तक कई इलाकों में बादल गरजने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस बारिश और तेज हवाओं के पीछे की वजह पश्चिमी विक्षोभ का एक बार फिर सक्रीय होना बताया जा रहा है। मौसम केंद्र ने बताया कि अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है। रविवार सुबह तक बीते 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा कामां (भरतपुर) में 10 मिलीमीटर दर्ज की गई। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में (44.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं...