जयपुर, फरवरी 17 -- राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है। फरवरी माह में ठंडक भी कम देखने को मिल रही है। इस बीच राज्य में आज से बारिश की संभावना भी बनती दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में आज, कल और परसों लगातार तीन दिन बारिश हो सकती है। हालांकि इस बीच आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना भी बनी हुई है। जानिए कहां-कहां बारिश हो सकती है। आज 17 फरवरी को राजस्थान के पूर्वी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार भरतपुर और जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं अगर पश्चिमी इलाकों की बात करें तो यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों में रहे तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान बाड़मेर में(35 डिग्री) और न्यूनतम तापमान सांगरिया में...