जयपुर, अक्टूबर 5 -- राजस्थान में तेज बारिश का दौर देखने को मिलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सूचित किया है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। तेज हवाओं के साथ साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। अनुमान है कि आने वाली 8 अक्तूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है।5 अक्तूबर को यहां बारिश के आसार नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर संभाग व शेखावाटी इलाके के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर संभाग व शेखावटी इलाके में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।जानिए 6 अक्तूबर को कहां हो सकती है बारिश इसके अगले दिन 6 अक्तूबर...