नई दिल्ली, जनवरी 26 -- उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं के असर से राजस्थान इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। प्रदेश में गलनभरी सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात ऐसे हैं कि राज्य के तीन शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया, जबकि जयपुर, सीकर, नागौर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में तापमान गिरने से सुबह के समय बर्फ जमने की स्थिति बन गई। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। केवल एक जिला ऐसा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा। शेष पूरे राजस्थान में सर्द हवाओं का असर साफ नजर आया।माइनस में पहुंचा पारा प्रदेश के फतेहपुर (सीकर), नागौर और माउंट आबू (सिरोही) में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। इसके अलावा 13 शहरों में ...