अजमेर, मई 3 -- Rajasthan News: राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देश के बाद पुलिस का जोरदार ऐक्शन हुआ है। पुलिस की ओर से अजमेर में चलाए गए सत्यापन अभियान में छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि यह भी बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से राजस्थान के अजमेर में रह रहे थे। विदित हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरे देशों से इंडिया में अवैध तरीके से रहने वाले नागरिकों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया है। पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, विदित हो कि राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देशन के बाद पुलिस की ओर से प्रदेशभर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अजमेर में 2,000 से अधिक संदिग्धों को शनिवार को हिरासत में लेकर उनके दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस की ओर से चलाए गए सत्यापन अभियान में छह बांग्लादेशी नागरिकों ...