जयपुर, अक्टूबर 11 -- राजस्थान में अलग-अलग वारदातों में 2 परिवारों के 8 लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक परिवार ने जयपुर तो दूसरे के सदस्यों ने सीकर जिले में सुसाइड कर लिया। सीकर जिले में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ जान दे दी। महिला का पति से विवाद चल रहा था। वह अपने तीन बेटों और एक बेटी के साथ एक फ्लैट में रह रही थी। इनकी सड़ी गली लाशें फ्लैट से बरामद की गईं। जयपुर में एक बुजुर्ग शख्स, उनकी पत्नी और उनके बेटे ने अपने किराए के मकान में कथित तौर पर जान दे दी। उसके दरवाजे जब काफी वक्त तक बंद रहे तब जाकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गेट तोड़ा तब उनकी लाशें बरामद कीं। करणी विहार थाने के एसएचओ हवा सिंह ने बताया कि रूपेंद्र शर्मा (63), उनकी पत्नी सुशीला शर्मा (58) और उनके बेटे पुलकित शर्मा (32) मृत पाए गए। पुलिस ने बत...