जयपुर, सितम्बर 27 -- राजस्थान की धरती पर अब मेडिकल साइंस का ऐसा इतिहास लिखने जा रहा है, जिसे सुनकर लोग कहेंगे- वाह! ये हुआ तो सच में कमाल। राजधानी जयपुर का सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल अब उत्तर भारत का पहला सरकारी अस्पताल बनने जा रहा है, जहां इंसान की जगह रोबोट किडनी ट्रांसप्लांट करेगा। 4 अक्टूबर की तारीख तय हो चुकी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो SMS के ऑपरेशन थिएटर से ऐसा अध्याय लिखा जाएगा, जिसे आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया- "अब तक हमारे यहां 600 से ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट हो चुके हैं। पूरे उत्तर भारत में सबसे ज्यादा। लेकिन अब वक्त है लेवल अप करने का। रोबोटिक मशीन तैयार है और हम इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" अभी तक जो सर्जरी होती थी, उसमें रिसीपेंट (किडनी ...