जयपुर, अगस्त 19 -- राजस्थान में मानसून का असर लगातार बना हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे में अच्छी बरसात दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने 26 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बूंदी जिले के नैनवां में सबसे ज्यादा 2.5 इंच (65MM) बारिश रिकॉर्ड हुई। इस सीजन में अब तक प्रदेश में औसत से 41 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। सोमवार को दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहा। उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के जिलों में 2 इंच तक बरसात दर्ज की गई। दूसरी ओर जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश के बावजूद उमस और गर्मी बनी रही। बीकानेर और जैसलमेर में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटे में बूंदी के नैनवां में 65MM, कोटा के सुल्तानपुर में 47MM, दीगोद में 32MM, कानावास में 13MM, झुंझुनूं के खेतड़ी में...