जयपुर, जुलाई 31 -- राजस्थान में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते पूरा प्रदेश पानी-पानी हो रहा है, हालांकि कल से यानी अगस्त महीने की शुरुआत से इसमें कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 1 अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा होने तथा शेष अधिकांश भागों में भारी वर्षा से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। वहीं 2 अगस्त से तो राज्य के अधिकांश भागों में भारी वर्षा से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि विभाग ने उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।अगले तीन दिन प्रदेश में कहां-कहां बारिश होने की संभावना 31 जुलाई गुरुवार को मौसम विभाग ने जयपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र व बी...