जयपुर, फरवरी 13 -- राजस्थान में ठंड का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस दौरान ज्यादातर जगहों का अधिकतम तापमान भी 28 से 30 डिग्री के बीच पहुंचने लगा है। गुरुवार सुबह के मौसम की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम पूरे मुख्य तौर पर शुष्क रहा, और राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले 48 घंटों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमानों में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है। इसके अलावा विभाग ने कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से 15 से 17 फरवरी तक ...