अलवर, अगस्त 19 -- Rajasthan Blue Drum Case : राजस्थान के अलवर के खैरथल जिले नीले ड्रम में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। किशनगढ़ बॉस कस्बे में स्थित एक घर में नीले ड्रम में शख्स की लाश मिली थी। पुलिस ने खुलासा किया है कि शख्स की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। खैरथल पुलिस ने मृतक हंसराज की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार किया है । मृतक की पत्नी और प्रेमी वारदात के बाद मोके से फरार हो गए थे । खैरथल पुलिस अधीक्षक ने चार टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में लगा दी थीं। पुलिस ने मंगलवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया की 17 अगस्त की शाम तीन बजे के करीब कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली की आदर्श कालोनी में छत पर रखे नीले ड्रम से बदबू आ रही है । थाना प...