अलवर, अगस्त 19 -- अलवर जिले के खैरथल-तिजारा उपखंड के किशनगढ़बास कस्बे में 17 अगस्त की सुबह एक बदबू ने पूरे मोहल्ले को हिला दिया। आदर्श कॉलोनी के एक घर की छत पर रखे नीले ड्रम से तेज दुर्गंध उठ रही थी। मकान मालिक की पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने ड्रम खोला तो भीतर नमक से ढकी लाश पड़ी थी। शव की गला रेता हुआ था। पहचान हुई तो पता चला कि मृतक यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला हंसराम उर्फ सूरज है। लेकिन असली रहस्य इसके बाद खुला। हंसराम पत्नी लक्ष्मी देवी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़बास में ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता था। उसी भट्टे पर जितेंद्र शर्मा मुनीम था। काम के दौरान लक्ष्मी और जितेंद्र के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और अवैध संबंधों की शुरुआत हो गई। मजदूरों का कहना है कि जितेंद्र अक्सर हंसराम को काम से बाहर भेज देता और खुद लक्ष्मी के पास ...