नई दिल्ली, फरवरी 22 -- राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने राज्य की विभिन्न बिजली कंपनियों के लिए टेक्निशियन, ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। पदों की संख्या 216 है। ये भर्तियां RVUN और JVVN के लिए निकाली गई हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी 2025 से शुरू हो गए हैं। एप्लाई करने की लास्ट डेट 20 मार्च है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार energy.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।पदों का ब्योरा आरवीयूएन बिजली कंपनी में भर्ती- 150 पद पद - टेक्नीशियन - III (ITI) ऑपरेटर - III (ITI) प्लांट अटेंडेंट - III (ITI)योग्यता ग्रुप I - इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रिशयन / वायरमैन ग्रुप II - इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) ग्रुप III - बॉयलर अटेंडेंट / स्टीम टर्बाइन कम ऑग्जील...