जयपुर, अक्टूबर 1 -- रेगिस्तान की धूप और हवाओं के बीच राजस्थान अब केवल संस्कृति और पर्यटन के लिए नहीं बल्कि अपराध के मामलों में भी राष्ट्रीय सुर्खियों में है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की ताजा "क्राइम इन इंडिया-2023" रिपोर्ट ने राज्य की सुरक्षा और समाजिक संरचना की काली परतें उजागर कर दी हैं। सबसे चौंकाने वाली बात है कि फाइनेंस फ्रॉड के मामले में राजस्थान देश में पहले नंबर पर है। 2023 में देशभर में दर्ज 1,98,916 आर्थिक अपराधों में 27,675 मामले सिर्फ राजस्थान में सामने आए। निवेश और लेन-देन के नाम पर लोगों को ठगा जाना अब राज्य का एक गहरी और व्यापक समस्या बन गया है। डिजिटल और नकदी दोनों ही तरह के फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति भी गंभीर है। देशभर में महिला अत्याचार के 4,48,211 मामले दर्ज हुए, जिसमें राजस्थान टॉप...