प्रतापगढ़, अक्टूबर 18 -- प्रतापगढ़ खेरोट और विरावली के बीच सुनसान खेत में मिली महिला की लाश ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था। सपना मीणा (28) पुत्री मांगीलाल निनामा, निवासी माण्डलीपाड़ा, घंटाली की यह हत्या न केवल निर्दयता की मिसाल बन गई, बल्कि यह भी स्पष्ट कर गई कि कभी-कभी हम सबसे करीब के लोग भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। प्रतापगढ़ पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, सपना 06 अक्टूबर को अपने पीहर से प्रतापगढ़ आई थी। वह गांधी चौराहे पर अपने पूर्व परिचित बालुराम मीणा (30), निवासी घंटाली से मिली। बालुराम ने खुद को आर्थिक तंगी में बताया और सपना को विश्वास में ले लिया। उसने सपना को अपने गहनों और सांकली को गिरवी रखने की योजना बनाकर फँसाया। बालुराम ने गहने गिरवी रखवाए और रकम हासिल ...