जयपुर, अगस्त 9 -- राजस्थान की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था में एक बार फिर भूचाल आ गया है। पेपर लीक घोटाले में एक ऐसा नाम सामने आया है जिसने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) राजकुमार यादव को स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि यादव ने अपने बेटे भरत यादव के लिए सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर खरीदा था। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती - ये गिरफ्तारी सिर्फ एक भ्रष्ट पिता की नहीं, बल्कि एक सिस्टम की पोल खोलने वाली बन गई है, जिसमें रक्षक ही भक्षक निकले!'सिक्योरिटी' की आड़ में 'लीक'? सूत्रों की मानें तो राजकुमार यादव की गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है जब SOG की टीम पिछले कई महीनों से SI पेपर लीक की जड़ों तक पहुँचने की कोशिश कर रही थी। जांच में खुलासा...