जयपुर, सितम्बर 8 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई उपनिरीक्षक (SI) और प्लाटून कमांडर भर्ती-2024 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज है। अभ्यर्थी आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू की गई थी। आयोग ने इसकी परीक्षा तिथि 5 अप्रैल 2026 प्रस्तावित की है। आयोग ने इस बार कुल 1015 पदों पर भर्ती निकाली है। इससे पहले वर्ष 2021 में SI और प्लाटून कमांडर के 859 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी। लेकिन उस परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया था। एसओजी ने जांच करते हुए ट्रेनी SI समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने 28 अगस्त को इस भर्ती को रद्द करने का आदेश दिया। माना जा रहा था कि रद्द हुई भर्ती के 859 पदों को नई भर्ती में जोड़ा जाएगा, लेकिन फिलहाल इन पदों...