जयपुर, नवम्बर 2 -- राजस्थान की पुलिस मशीनरी में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि राजस्थान पुलिस ने एक बड़े फेरबदल में 180 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) अधिकारियों के तबादले का ये आदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा ने शनिवार रात को जारी किया। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में कई RPS अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है। कोतवाली के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) अनूप सिंह को जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) में डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) बनाया गया है, जबकि पहले ACP (पुलिस लाइंस) रहे किशोर सिंह को जयपुर का डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) ट्रैफिक बनाया गया है। मुकेश कुमार जोशी का तबादला करके उन्हें जमवारामगढ़ का सर्किल ऑफिसर (CO) बनाया गया है। सोंचन वर्मा, जो पहले ACP (साइबर क्राइम) थे...