नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- राजधानी के नजदीक चौमूं कस्बे में गुरुवार रात को हुआ उपद्रव कोई अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि यह 40 साल पुराने एक विवाद और प्रशासन के साथ हुई 'वादाखिलाफी' का नतीजा था। कलंदरी मस्जिद के बाहर मुख्य सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाने के दौरान हुई इस हिंसा में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा आरोपियों को दबोच लिया है और पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। चौमूं बस स्टैंड स्थित चौराहे पर स्थित कलंदरी मस्जिद के बाहर करीब 100 फीट के दायरे में लंबे समय से अतिक्रमण था। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का आरोप है कि इस अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क, जो 100 फीट चौड़ी होनी चाहिए थी, वह मस्जिद के पास सिमटकर मात्र 80 फीट रह जाती थी। इसके कारण आए दिन चौराहे पर जाम लगा रहता था। स्थानीय निवासी मुकेश सैनी...