पीलीभीत, अगस्त 11 -- एसएसबी की महिला जवान की हुई संदिग्ध मौत के मामले में राजस्थान के दौसा जिले की पुलिस ने पीलीभीत पुलिस को कुछ सीसी फुटेज उपलब्ध कराए हैं। जिनके आधार पर युवती के आत्महत्या करने की पुष्टि हो रही है। वीडियो फुटेज मिलने के बाद जहानाबाद पुलिस ने थाने में दर्ज एफआईआर को दौसा पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है। अब मुकदमे की विवेचना दौसा पुलिस ही करेगी। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पुरैना निवासी एसएसबी की महिला कांस्टेबल 25 वर्षीय मानसी पुत्री लेखराज की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाए उलझती जा रही है। परिजन युवती की बीमारी से मौत होने की बात कह रहे हैं जबकि जहानाबाद पुलिस द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में युवती की मौत दम घुटने से होना पाई गई है। इसके अलावा उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। ऐसे में परिजनों की बीम...