सीवान, सितम्बर 10 -- मैरवा (सीवान), एक संवाददाता। राजस्थान के जयपुर की पुलिस ने साइबर फ्रॉड से 7 लाख 50 हजार रुपये गायब करने वाले दो साइबर ठगो को मैरवा से गिरफ्तार कर लिया है। कारोबारी के मोबाइल में एप डाउन कराकर खाते से की गई अवैध निकासी की जानकारी सामने आई है। वारदात के चार दिन बाद ही जयपुर पुलिस ने कोल्हुआ दरगाह के जुनैद अंसारी तथा साहिल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों युवकों से वारदात में शामिल अन्य साइबर अपराधियों के बारे में पूछ ताछ कर रही है। जयपुर की पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्थानीय थाने को सूचना देकर राजस्थान ले गई है। जानकारी के अनुसार, जयपुर थाने में पीड़ित नरोत्तम मीणा ने खाते से अवैध निकासी होने का मामला दर्ज कराया गया था। उसके द्वारा मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद फोन को हैक कर पैसा की निकासी की गई। मैरवा में छापे...