जयपुर, मई 21 -- राजस्थान पुलिस की गैंगस्टर रोधी टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बहुचर्चित बहरोड़ थाने पर हुए हमले के मुख्य आरोपी और एक लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर राजवीर गुर्जर उर्फ लारा को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी लंबे समय से फरार चल रहे राजवीर को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन लारा' के तहत की गई है। अधिकारियों के अनुसार, गैंगस्टर राजवीर गुर्जर वर्ष 2019 में बहरोड़ थाना (अलवर) पर एके-47 और अन्य अत्याधुनिक हथियारों से किए गए हमले का प्रमुख साजिशकर्ता था। इस हमले में आरोपी और उसके साथी करीब 30 से अधिक बदमाशों के साथ थाने में घुसे थे और वहां से गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को फरार करा ले गए थे। इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। अतिरि...