जयपुर, सितम्बर 12 -- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर को प्रदेशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोनों ही दिन दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 सितंबर को जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी इन्हें recruitment2.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 10 हजार पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। प्रदेशभर से लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारू संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भी विशेष कदम उठाए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने ...