जयपुर, अक्टूबर 14 -- राजस्थान पुलिस ने सेवा, संवेदना और समर्पण की एक मिसाल पेश करते हुए अलवर शहर में 25 फीट की ऊंचाई पर एक मकान की प्रथम मंजिल में फंसी चार साल की मासूम निधि राठौड़ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही एवं अपनी जान पर खेलकर इस बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने वाले कॉन्स्टेबल हजारी लाल की प्रशंसा की है। अलवर के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि सोमवार रात अलवर शहर की तंग गली में स्थित एक मकान की पहली मंजिल से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। लोगो ने बताया कि निशा राजपूत के मकान में 4 साल की बच्ची घर के अंदर बंद है। मकान में लाइट नहीं है, अकेली डरी हुई बच्ची बुरी तरह रो रही है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी विजयपाल सिंह के नेतृ...