जोधपुर, जुलाई 31 -- जोधपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जिसने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया है। यहां पुलिस ने एक मुस्लिम युवक के शव को लावारिस मानकर दाह संस्कार करवा दिया। और जब ये बात परिवार वालों को पता चली, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। मां मल्का का रो-रोकर बुरा हाल है, और पुलिस? वो अब भी सफाई देने में लगी है। घटना फिल्मी नहीं, बल्कि हकीकत है। 20 साल का इस्माइल 17 जून को अपने घर चिमनपुरा, गली नंबर 4 से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। 20 जून को परिजनों ने सदर बाजार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। इधर, 21 जून को गुलाब सागर में एक युवक की लाश मिली, जिसे कोतवाली थाना पुलिस ने उठवाकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। शव को बिना क्रॉसचेक किए लावारिस मान लिया गया और 25 जून को उसका दाह संस्कार करवा दिया गया। अब सोचिए, मुस्...