पीलीभीत, अप्रैल 18 -- राजस्थान पुलिस ने जहानाबाद में छापा मारकर राजस्थान से लापता हुई युवती को बरामद कर लिया है। इसके अलावा जहानाबाद के एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना जहानाबाद में लिखापढ़ी करने के बाद दोनों को अपने साथ जहानाबाद ले गई। राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ के एक मोहल्ले की निवासी 15 वर्षीय किशोरी कक्षा 11 की छात्रा है। वह पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बाकरगंज निवासी एक युवक के साथ पीलीभीत आ गई थी। प्रतापगढ़ कोतवाली में किशोरी के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दी। मोबाइल की लोकेशन जनपद पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव बाकरगंज में मिलने पर राजस्थान पुलिस पीलीभीत पहुंच गई। पुलिस ने यहां छात्रा को एक घर से बरामद कर लिया। पुलिस छात्...