चित्तौड़गढ़, सितम्बर 20 -- नशे के कारोबारियों का नेटवर्क जितना गहरा होता है, पुलिस की नज़र उतनी ही पैनी। शुक्रवार की रात चित्तौड़गढ़ पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ ने इस नेटवर्क को बड़ा झटका दिया। मामला सिर्फ 197 किलो गांजे की बरामदगी का नहीं है, बल्कि इसके पीछे छिपे संगठित तस्करी रैकेट का है, जिसकी परतें अब खुलनी बाकी हैं। गंगरार थाना पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली थी-विशाखापट्टनम से अवैध नशे की भारी खेप ट्रक के जरिए राजस्थान लाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने तुरंत रणनीति बनाई। गंगरार पुलिस और जिला स्पेशल टीम को मिलाकर चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्स लेन रोड पर मेड़ीखेड़ा पुलिया के पास नाकाबंदी की गई। अंधेरे में दौड़ते वाहनों के बीच पुलिस को एक ट्रक संदिग्ध लगा। मुखबिर ने जो नंबर और विवरण बताया था, उस...