जयपुर, जुलाई 18 -- राजस्थान के कई जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी साबित होने वाले हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कल यानी 19 जुलाई को भी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान सूबे के कुछ हिस्सों में वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, टोंक, नागौर और पाली जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा स...