देहरादून, नवम्बर 13 -- फोटो - सीएयू की ओर से वुमेंस क्वाड्रीलेटरल सीरीज शुरू - नेपाल, उत्तराखंड, राजस्थान, बंगाल की टीमें शामिल देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित वुमेंस क्वाड्रीलेटरल सीरीज 2025 में राजस्थान ने नेपाल और पश्चिम बंगाल ने उत्तराखंड को शिकस्त दी। आयुष क्रिकेट एकेडमी में गुरुवार को मुकाबले खेले गए। पहला मैच उत्तराखंड और बंगाल के बीच हुआ। इसमें उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाए। इसमें राघवी बिष्ट ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली। दीपिका चंद ने 11, नीलम ने 21 रनों का योगदान दिया। बंगाल की टीम ने 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। टीम के लिए सुजाता देव ने 58 और सश्ति ने 51 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए साक्षी जोशी ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। दूस...