नई दिल्ली, जनवरी 10 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे के दूसरे दिन जोधपुर और जयपुर में अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शनिवार को शाह जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित माहेश्वरी समाज के ग्लोबल महाकुंभ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे जयपुर रवाना होंगे, जहां राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में 10 हजार नव नियुक्त पुलिस कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। अमित शाह शुक्रवार देर रात ही जोधपुर पहुंच गए थे। उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। यह पिछले तीन महीनों में केंद्रीय गृहमंत्री का दूसरा राजस्थान दौरा है, जिसे राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह शुक्रवार रात 10:25 बजे...