जयपुर, मई 16 -- राजस्थान इस समय भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। श्रीगंगानगर में गुरुवार को 45.8 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 17 मई को प्रदेश के 11 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जरूर जारी किया है, लेकिन गर्मी से राहत की उम्मीद फिलहाल कम ही दिख रही है। राजस्थान के पश्चिमी जिलों-श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर और जैसलमेर-में लू का कहर जारी है। बीकानेर में तापमान 44.8 डिग्री, जैसलमेर में 44.9 डिग्री और बाड़मेर में 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू भी 44.1 डिग्री तापमान के साथ गर्मी की मार झेलता रहा। जयपुर में तापमान 42.4 डिग्री रहा और गर्म हवाओं से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। यहां सड़कों पर एंटी स्मॉग गन से पानी क...