जयपुर, दिसम्बर 20 -- राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की शुचिता पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने डमी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास कर सीनियर टीचर बने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये वही आरोपी हैं, जिन्होंने सिस्टम को चकमा देकर सरकारी नौकरी हासिल की, लेकिन जांच की आहट मिलते ही नौकरी छोड़कर फरार हो गए। करीब दो साल तक फरारी काटने के बाद अब एसओजी ने दोनों को धर दबोचा है। यह मामला सिर्फ दो फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी भर नहीं है, बल्कि यह उस गहरे नेटवर्क की ओर इशारा करता है, जिसमें परीक्षा व्यवस्था, पहचान सत्यापन और भर्ती प्रक्रिया की कमजोरियों का खुला फायदा उठाया गया। दिसंबर 2022 में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। 24...