पीलीभीत, अक्टूबर 28 -- पीलीभीत। हिटी पीलीभीत से राजस्थान जा रही एक निजी बस जयपुर के पास मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की शिनाख्त पिता और पुत्री के रूप में हुई है। यह पूरनपुर में शेरपुरकला निवासी थे। पुलिस ने घर पहुंच कर परिजनों से जानकारियां जुटाई। जयपुर के मनोहरपुर में हुए सड़क हादसे में पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के मोहल्ला सादात निवासी 50 वर्षीय नसीम मियां और उनकी 20 वर्षीय पुत्री सैहनम की मौत हो गई है। यह लोग सोमवार शाम को चार बजे पूरनपुर से राजस्थान के जयपुर में ईट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए बस से निकले थे। हादसे की सूचना पूरनपुर में मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों के साथ-साथ गांव के तमाम लोग भी मृतकों के घरों पर सांत्वना देने पहुंच गए। घायलों में ...