जयपुर, सितम्बर 20 -- राजस्थान ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है। जयपुर पुलिस ने एक इंजीनियर को परीक्षा के दौरान स्मार्ट वॉच से प्रश्न पत्र बाहर भेजते हुए अरेस्ट किया। आरोपी ने न सिर्फ एग्जाम सेंटर में अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छुपाई थी, बल्कि वॉट्सऐप के जरिए पेपर की फोटो भी बाहर भेजी। अशोक नगर थाना पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है और आरोपी के पास से स्मार्ट वॉच और मोबाइल जब्त किया गया। SHO अशोक नगर किशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवि झाझरिया (25) खंडेला, सीकर का निवासी है। रवि बीटेक पास है और मुरलीपुरा इलाके में आईएएस कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। परीक्षा के दौरान रवि की संदिग्ध हरकतें नजर में आईं। पहली पारी में वह एग्जाम सेंटर महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, अशोक नगर, जयपुर आया और अंडरगा...