जयपुर, अप्रैल 8 -- राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनाव जून से पहले नहीं होंगे। इसकी जानकारी राजस्थान हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से पेश किए गए एडीशनल एफिडेविट से सामने आई है। इसके पीछे की वजह पंचायतों और न्यायपालिकाओं के पुनगर्ठन और परिसीमन का पूरा ना हो पाना बताया गया है। सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस प्रक्रिया के पूरा होने में करीब मई-जून तक का समय लग जाएगा। राजस्थान में छह हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत हैं। इनके परिसीमन और पुनर्गठन के बाद ही चुनाव कार्यक्रम तय किया जाएगा। दरअसल हाईकोर्ट ने ग्राम पंचायत चुनाव को स्थगित करने को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका के लिए सरकार से सवाल पूछा था कि बताएं आखिर चुनाव कब होंगे। इस पर सरकार ने जो जवाब दिया था, उसमें चुनाव की तारीखों का जिक्र नहीं था। इसलिए दोबारा सुनवाई में शेड्यूल बताने की बात कही गई...