नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- राजस्थआन रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में लगी चोट के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजदूगी में रियान पराग एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे। रियान जारी सीजन में दूसरी बार टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इससे आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में भी रियान ने टीम की कप्तानी की थी। जहां तीन मैचों में राजस्थान की टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी थी। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को 'पेट में थोड़ा दर्द महसूस हुआ' जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया। सात मैचों में महज दो जीत के बाद रॉयल्स तालिका में आठवें स्थान पर है। पिछले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हराया था। सैमसन ने चार मैचों में टीम की कप्तानी की थी, ज...