जयपुर, सितम्बर 19 -- जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में शुक्रवार को 55वें बैच के 76 प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारियों का भव्य दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ट्रेनी अधिकारियों को पदक, स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म, स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा और महानिदेशक प्रशिक्षण अशोक राठौड़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। अकादमी निदेशक एस. सेंगाथिर ने बताया कि 47 सप्ताह की कठोर ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी अधिकारियों को पुलिसिंग के कानूनी पहलुओं के साथ-साथ साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस, क्रिमिनोलॉ...