जयपुर, अक्टूबर 5 -- राजस्थान के लोगों को आज सीएम भजनलाल शर्मा ने खास तोहफा दिया। रविवार के दिन सीएम ने जयपुर में अमर जवान ज्योति से 128 नई 'ब्लू लाइन' बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा गांव को जोड़ने वाली 7 और बसों का भी शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 महीने में अब तक 300 से अधीक नई बसें लॉन्च की हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लिखा कि अमर जवान ज्योति, जयपुर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की 128 ब्लू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज की वातानुकूलित बसों में कैटरिंग व्यवस्था का भी शुभारंभ किया। साथ ही 'आपणी बस राजस्थान रोडवेज' योजना की शुरुआत कर ग्रामीण अंचलों को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ने हेतु बसों के संचालन का शुभारंभ किया, जिससे गाँव-गाँव तक सुरक्षित, किफायती और सुलभ ...