जयपुर, नवम्बर 17 -- राजस्थान प्रशासन में सोमवार का दिन एक बड़े बदलाव का साक्षी बना। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवास ने राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। सचिवालय में आयोजित सादगीपूर्ण, लेकिन भावनात्मक समारोह में निवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उन्हें चार्ज सौंपा। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने सचिवालय भवन के प्रवेश द्वार स्थित गणेश मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाकर नई यात्रा की शुभकामनाएं दीं। सुधांश पंत को आज सचिवालय में आईएएस एसोसिएशन की ओर से विदाई दी गई। उनके रिलीव होने के साथ ही अब नौकरशाही में बड़े पैमाने पर तबादला सूची जारी होने की संभावना भी बढ़ गई है। चार्ज ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में श्रीनिवास भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि राजस्थान उनके लिए सिर्फ एक कार्य...