बालोतरा, दिसम्बर 17 -- राजस्थान में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में भारतीय रेलवे ने एक और अहम कदम बढ़ाया है। राज्य के सीमावर्ती और औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र बालोतरा-पचपदरा के बीच प्रस्तावित नई रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (Final Location Survey - FLS) को मंजूरी दे दी गई है। यह परियोजना उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway - NWR) के प्रशासनिक नियंत्रण में रहेगी। रेल मंत्रालय की इस मंजूरी को पश्चिमी राजस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। लंबे समय से पचपदरा क्षेत्र को सीधे रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग उठती रही है, जिसे अब मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे द्वारा स्वीकृत इस परियोजना के तहत बालोतरा से पचपदरा के बीच करीब 11 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन प्रस्तावित है। उत्तर पश...